
पीएम मोदी के स्वागत से बेहद खुश हुए सऊदी प्रिंस, पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात – Khabars 24 x 7
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का भारत दौरा बहुत अहम माना जा रहा है. इसके पीछे की वजह ये है कि वह पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पहुंचे थे और अब भारत दौरे पर आये हैं. दो दिवसीय दौरे के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय प्रेस वार्ता करेंगे. वहीँ दूसरी ओर पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान पर दवाब बनाने के लिए सऊदी अरब का साथ भारत के लिए और अहम हो सकता है.
जानकारी के लिए बता दें जैसे ही सऊदी के क्राउन प्रिंस भारत पहुंचे तो वहां मौजूद पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया और गले लगाया. पीएम मोदी ने बड़े ही जोरों-शोरों से उनका स्वागत किया. इस तरह अपना स्वागत होते देख प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी गदगद नज़र आये.
भारत पहुंचने के बाद सऊदी के प्रिंस का राष्ट्रपति भवन में भी औपचारिक स्वागत किया गया. पीएम मोदी से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बड़ी बात बोली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे बड़े भाई जैसे हैं और मैं उनका छोटा भाई हूँ. इसी के साथ सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद सलमान ने कहा कि हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच संबंध ऐसे ही आगे बढ़ते रहे.
गौरतलब है कि जैसे ही मोहम्मद बिन सलमान राष्ट्रपति भवन में पहुंचे उन्हें गार्ड ऑफ़ ओनर दिया गया. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी स्वागत किया. सऊदी के प्रिंस का भारत दौरा दोनों देशों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. इस दौरान कई बड़े समझौते हो सकते हैं. भारत में इस्तेमाल होने वाला क्रूड आयल और एलपीजी की अधिकतर डिमांड भी सऊदी अरब ही पूरा करता है. इस वजह से उनका भारत दौरा अहम माना जा रहा है.